मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव 29 नवम्बर से पहले संपन्न हो जायेंगे।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 64 सीटों
और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कराये जाएंगे। गौरतलब है
कि 29 नवंबर से पहले बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है। कोरोना संक्रमण के दौरान
इन चुनावों को लेकर आयोग पहले ही दिशानिर्देश जारी कर चुका है। इनमें कहा गया है कि
राजनीतिक दलों को जहां जनसंपर्क के लिये सीमित लोगों के साथ अनुमति दी जाएगी। वहीं
प्रत्याशियों से ऑनलाइन नामांकन लिये जाएंगे। मतदाताओं को मतदान के दौरान मॉस्क और
सैनेटाइजर के साथ-साथ लोगों को उचित दूरी का पालन भी करना होगा।