30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

बिना राशन कार्ड लाये लाभुकों को डीलर ने दिया अनाज

बिना राशन कार्ड लाये लाभुकों को डीलर ने दिया अनाज….

मझगाँव: कोरोना वायरस के संक्रमण में भी लोग गंदी राजनीति का रंग देकर डीलर के खिलाफ लाभुकों का राशन कार्ड जमा लेकर पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया जा रहा हैं वहीं लाभुक बिना राशन कार्ड लिए डीलर के पास राशन लेने पहूँच रहे हैं । हम बात कर रहे हैं ग्राम पँचायत नयागाँव के डीलर संतोष प्रधान का । कुछ दिनों पूर्व चतरी साई के लाभुकों ने आरोप लगाया था कि डीलर समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया गया था लेकिन ये बात गलत निकली। नामसी पिगुँवा व नितिमा केड़ाई ने कहा कि हम लोंगो का कार्ड नरेश दोड़ाई,भीमसेन कुम्हार व छोटराय पिगुँवा ने अपने पास जमा रखा है और हम बिना राशन कार्ड के ही डीलर के यहाँ राशन लेने पहूँचे । डीलर ने हमें अपने यहाँ रजिस्टर में कार्ड संख्या देखकर हमें राशन दिया ।

Related posts

मझगांव कमिटि ने दिल्ली के दिपक त्यागी पर मामला दर्ज कराया 

चांडिल डैम में विस्थापित युवाओं ने किया बैठक

बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष रतन सोनकर ने कहा सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करेंगे

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक