प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत आज उत्तराखंड में 6 बड़ी परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उदघाटन किया। इन परियोजनाओं में जगजीतपुर में 6 करोड़ 80 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के मलजल उपचार संयंत्र का निर्माण और 2 करोड़ 70 लाख लीटर दैनिक क्षमता के मौजूदा संयंत्र में सुधार तथा सराई, हरिद्वार में एक करोड़ 80 लाख लीटर दैनिक क्षमता के मल-जल उपचार संयंत्र का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री गंगा को समर्पित पहले संग्रहालय गंगा अवलोकन का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और भारतीय वन्य जीव संस्थान से गंगा नदी पर संयुक्त रूप से प्रकाशित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लोगो तथा इस मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों और पानी समितियों के लिए मार्गदर्शिका का भी अनावरण किया।