बिहार: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जमुई और लखीसराय के क्षेत्रों में पुलिस ने नक्सलियों के विरूद्ध विशेष अभियान ललकार शुरू किया है। इस अभियान में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को लखीसराय के बरमसिया जंगल क्षेत्र से एक नक्सली मोनू कुमार साह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।