24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

कच्ची सड़क,गड्ढे व नुकीली पत्थरों से ग्रामीण परेशान,पगडंडी पर चलने को हैं मजबुर: झारखंड

मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधारी पंचायत के चाम्पिला के मुण्डासाई,नायकसाई और जाम्बीरा साई आदि टोंलो के लोग आज भी कच्ची सड़क से पँचायत कार्यालय व प्रखण्ड कार्यालय के लिए आवागमन करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मुख्य सड़क पहूँचने के लिए बारहों महीने साइकिल पर सवार होकर चलना तो दूर की बात, पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है।इसलिए लोग अधिकतर पगडंडी का उपयोग करते हैं । कच्ची सड़क के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठानी पड़ती है। किसान अनाज का पैदावार तो कर लेते हैं, परंतु किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है क्योंकि कोई भी खरीदार अनाज खरीदने गांव नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके चलते गांव के किसानों को मजबूर होकर औने-पौने दामों में दलालों एवं बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों सहित छात्र-छात्राओं को स्कूल, कालेज से लेकर प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों पर पहुंचने के लिए मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। यह सड़क वर्षों से पक्की बनाने के लिए प्रस्तावित है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पक्की सड़क की मांग की है।

Related posts

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न

आजाद ख़बर

अवैध देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार: ईचागढ़

आजाद ख़बर

मोटर बाइक से गिरकर युवक हुआ जख्मी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक