November 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

कच्ची सड़क,गड्ढे व नुकीली पत्थरों से ग्रामीण परेशान,पगडंडी पर चलने को हैं मजबुर: झारखंड

मझगाँव: कुमारडुँगी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधारी पंचायत के चाम्पिला के मुण्डासाई,नायकसाई और जाम्बीरा साई आदि टोंलो के लोग आज भी कच्ची सड़क से पँचायत कार्यालय व प्रखण्ड कार्यालय के लिए आवागमन करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मुख्य सड़क पहूँचने के लिए बारहों महीने साइकिल पर सवार होकर चलना तो दूर की बात, पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है।इसलिए लोग अधिकतर पगडंडी का उपयोग करते हैं । कच्ची सड़क के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठानी पड़ती है। किसान अनाज का पैदावार तो कर लेते हैं, परंतु किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है क्योंकि कोई भी खरीदार अनाज खरीदने गांव नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके चलते गांव के किसानों को मजबूर होकर औने-पौने दामों में दलालों एवं बिचौलियों के हाथों बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों सहित छात्र-छात्राओं को स्कूल, कालेज से लेकर प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों पर पहुंचने के लिए मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। यह सड़क वर्षों से पक्की बनाने के लिए प्रस्तावित है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पक्की सड़क की मांग की है।

Related posts

संथाली टोला के दो आदिवासी मजदूरों की केरल में हत्या: झारखंड

आजाद ख़बर

स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक का उद्घाटन करने आदित्यपुर पहुंचे (स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता)

आजाद ख़बर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमिटियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संजीव सरदार की अध्यक्षता में आयोजित

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक