प्रखंड के बालिबन्ध गाँव के मुण्डा साई में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। सार्वजनिक चापाकल भी पानी उगलना बंद कर दिया है। पीएचईडी द्वारा जहाँ सोलर जलमीनार बनाना था वहाँ नहीं बनाकर पूर्व में बनी जलमीनार के बगल बनाकर भ्रष्ठ कार्य को साबित किया । सोलर जलमीनार यदि मुण्डा साई में बनती तो लोंगो पीने की पानी आसानी से मिलती ।
स्थानीय लोगों ने पदाधिकारी से लगाई गुहार कि पेयजल की समस्या से दिलाएं निजात पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे बालिबन्ध के टोला मुण्डासाई के लोगों ने पदाधिकारियों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कहा कि पदाधिकारी तुंरत संज्ञान लें और संबंधित अधिकारियों को निदेशित कर समस्या का निदान करायें।