29.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

टेम्पो व मोटर साईकिल की भीड़ंत में घटना स्थल पर ही दो की मौत

मझगाँव:कुमारडुँगी थानान्तर्गत बांक्धर स्कुल के समीप टेम्पो व मोटर साईकिल की भीड़ंत में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई है और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये । मृतक में मोटरसाईकिल चालक व टेम्पो मालिक शामिल हैं। मोटरसाईकिल पर सवार दो महिलाओं को गंभीर रुप से चोटें आई है। जबकि टेम्पो मालिक की पत्नि को हल्की चोटें आई है। मृत मोटरसाईकिल चालक मझगांव थाना क्षेत्र के देवधर निवासी 21 वर्षीय जेराई पिंगुवा है। वह रविवार की सुबह अपनी मां विमला पिंगुवा(38) व फुफी केशवती पिंगुवा(42) को लेकर अंधारी गांव दर्द की दवाई लेने आया था और दवाई लेकर वापसी के क्रम में बांक्धर गांव के समीप स्कुल के पास टेम्पो ने टक्कर धक्का दिया धक्का इतना जोरदार था की टेम्पो मे बैठे टेम्पो मालिक ओड़िशा के कोनगासाई निवासी श्याम चरण हेम्ब्रम सहित मोटरसाईकिल चालक का घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई। ग्रामीण बांक्धर निवासी भुपेन्द्र नायक के सहयोग से मोटरसाइकिल सवार दोंनो महिलाओं को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र कुमारडुँगी लाया गया। दोनों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है।

Related posts

ग्रिल तोड़कर ऑफिस रूम से सरकार द्वारा दी गई ट्रांजिस्टर (बच्चों का खेलने का सामान) चोरी: हल्दीपोखर

आजाद ख़बर

चिलगु में हुआ आजसू छात्र संघ का कोल्हान स्तरीय मिलन समारोह

आजाद ख़बर

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक