टुटी चुँआ से व्यवस्था करते हैं पीने का पानी….ग्रामीणों ने डीप बोरिंग की है माँग…
मझगाँव: राजस्व गांव पोखरियासाई में पेयजल स्त्रोत अभाव में ग्रामीण खेत में स्थित टुटी चुँआ का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं । परेशान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । लगभग 50 परिवार वाले पँचायत अँगरपदा के पोखरियासाई पँचायत कार्यालय से मात्र दो किलोमीटर मुख्य सड़क में स्थित है। पेयजल की समस्या होने के कारण टुटी चुँआ से ग्रामीण दूषित पानी से प्यास बुझाते हैं। इस पर बीमारियां होने को लेकर वे डरे सहमे हुए हैं।
पेयजल का अन्य स्त्रोत नहीं होने पर ग्रामीण इसे पीकर प्यास बुझाते हैं। इस पर बीमारियां होने को लेकर वे डरे सहमे हुए हैं।