उत्तर प्रदेश में पिछले छत्तीस घण्टों के दौरान कोरोना संक्रमण के दो हजार बावन नये मामले सामने आये हैं। राज्य में अब तक चार लाख छत्तीस हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर बान्नबे दशमलव सात-दो हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में कोरोना के सत्ताईस हजार तीन सौ सत्रह सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से एक लाख बासठ हजार नौ सौ बान्नबे लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। उन्होंने लोगों से बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलने, त्यौहारों पर विशेष सावधानी बरतने और भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।
Related posts
Click to comment