आज विश्व पक्षाघात दिवस है। स्ट्रोक यानि लकचा, एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति का कोई भी अंग अचानक से काम करना बंद कर देता है। इस वर्ष का विषय है बन इन सिक्स यानि 6 में से एक व्यक्ति को पूरे जीवनकाल में पक्षाघात होने का खतरा रहता है। शिमला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश में 19 चिन्हित अस्पतालों में पक्षाघात के निदान व मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्ट्रोक दिवस के अवसर पर प्रदेश में भी अनेक
नागफकता कार्यकता आयोजित किजागे।