राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक सौ इक्यासी नए संक्रमित मिले। इसी के साथ राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख नौ हजार तीन सौ बत्तीस पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर कल दो सौ सताईस लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख छह हजार तीन सौ अंठानवे पहुंच गई है। झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर संतानबे दशमलय इकतीस
प्रतिशत पहुंच गई है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1965 रह गई है।
पिछले चौबीस घंटों में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य में अबतक कोविड से मरने वाला की संख्या नौ सौ उनहत्तर हो गई है। रांची में एक सौ इक्यासी नए मरीज मिले हैं। वहीं, पूर्वी सिंहभून में अठारह, पश्चिमी सिंहभूम में चौदह, पलामू में आठ, बोकारो और धनबाद में सात-सात, चतरा, हजारीबाग और सिमडेगा में पांच-पांच, दुमका में चार, रामगढ़, देवघर, गढ़या और जामताड़ा में तीन-तीन, गुमला और सरायकेला में दो-दो, कोडरमा, गोड्डा, गिरिडीह में एक-एक मरीज मिले हैं।