जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)
चांडिल: सरायकेला- खरसावा सहित चांडिल के स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक किया। चांडिल के कांदरबेड़ा में बन रहे ब्रिज के पिलर संख्या 237 से 238 के बीच सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो की एनएचएआई द्वारा पिलर संखया 237 और 238 के बिच पुल का निर्माण किया जा रहा है। सर्विस रोड नहीं होने के कारण रामगढ़, डागा, विस्थापित कॉलोनी, कान्दरबेड़ा, राम विकास बस्ती, उद्योग परिसर, लॉजिस्टिक सेंटर, पर्यटन विभाग के भवन जाने के लिए आवागमन का रास्ता बंद हो जाएगा। आसपास के गांव के लोगों को अकास्मिक की स्थिति में हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस सहित कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इन सभी कठिनाइयों से एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत कराते हुए अबिलम्ब सुधार कर सर्विस रोड बनाने का निर्देश दिया।