झारखण्ड विधानसभा की सरकारी आवासन एवं आवास समिति ने लोहरदगा जिले का दौरा किया। अधिकारियों के साथ बैठक में समिति द्वारा लंबित आवासनों और जिले के सरकारी आवासों के निर्माण, मरम्मति और आवंटन संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पलामू जिले में आवास योजना में अनियमितता को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने हैदरनगर के इमामनगर बरेवा पंचायत के स्वयंसेवक को
तत्काल कार्यमुक्त कर दिया है साथ ही भारोप की गंभीरता को देखते हुए जनसेवक-सह-पंचायत सचिव को निलंबित किया है और प्रखंड समन्वयक के वेतन वृद्धि पर रोक लगाई है। इनपर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ देने में अनियमितता बरतने और अयोग्य लाभुकों का चयन करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के आरोप है। इसके अलावा आयोग्य
लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिए जाने एवं इन योजनाओं पर भुगतान की गई पूरी राशि की
वसूली इमामनगर बरेवा के जनसेवक-सह-पंचायत सचिव, प्रखंड नाजिर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, हैदरनगर से 7
दिनों में करने का निदेश दिया गया है।