26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

मानकी, मुण्डा व बुद्धिजीवि वर्ग संग की गई बैठक: मझगांव

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

क्षेत्र मे नशापान, महिला उत्पीड़न व डायन बिसाही जैसे कुरीतियों पर रोक लगाया जाएगा…

मझगाँव: कुमारडुँगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह की अध्यक्षता में मानकी-मुंडाओं व बुद्धिजीवी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न गांवों के ग्रामीण मुंडा व क्षेत्रीय मानकी उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।वहीं क्षेत्र में नशापान, महिला उत्पीड़न व डायन बिसाही जैसे कुरीतियों पर रोक लगाया जाएगा।
क्षेत्र की रक्षा व गांव में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस है। पुलिस आपकी रक्षक, सेवक, मित्र और गाइड है।  समाज के आम से लेकर खास सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा।  बैठक में मानकी मुंडा ने भी अपने अपने गावों की समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराया। इसके साथ ही महीने में एक बार पुलिस मानकी मुंडा संघ की बैठक करने का प्रस्ताव लाया गया। जिसे सर्व सम्मति पारित किया गया। बैठक में एसआई अवेन्द्र कुमार, मानकी गणेश पाठ पिगुँवा,मुण्डा चन्द्रमोहन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे ।

Related posts

किशोरियों व महिलाओं के लिए आयोजित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का समापन

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने टीएमएच में 64 हजार का बिल कराया माफ: चांडिल

आजाद ख़बर

महिला को घर से निकाला और निर्वस्त्र कर पीटा: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक