28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

आसन बनी पंचायत के गरीब दिव्यांग के मदद को सामने आये जिप सदस्य व प्रतिनिधि

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत आसन बनी पंचायत के तिला मुंडा गांव के नापित टोला मैं एक गरीब दिव्यांग हैं – ये बधीर है, जिनका नाम है विमल प्रमाणिक इनकी पत्नी की पूर्व में ही निधन हो चुकी है, इनके एक नाबालिग बच्चे लगभग 16 वर्ष का रोहित प्रामाणिक जिसे दिव्यांग बधीर बाप गाँव में दैनिक मजदूरी करके लालन पालन कर रहा है, गरीबी की दमघोंट स्थिती में एक बधीर दिव्यांग अपनी मजदूरी से ना तो सही ढंग से बेटे के साथ जीवन जी पा रहा है और ना अपने टूटती घर को बना पा रहा है। आज तक उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाया है, जिसके कारण दिव्यांग पेंसन का लाभ भी नहीं मिल पाया है। जब इसकी सुचना जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को मिली तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल को भेजा, श्री मंडल ने उन्हें छत ढकने के लिये तत्काल एक बड़ा तिरपाल दिये तथा उन्हें यह आश्वस्थ किये की जनवरी माह से सदर अस्पताल में जैसे ही कैम्प शुरू हो जायेगा उन्हें ले जाकर सबसे पहले दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा दिया जायेगा साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता भी दिलवाया जायेगा। पूर्व पार्षद श्री मंडल के साथ सुचना दाता मिहिर गिरी तथा सामाजिक कार्य कर्ता तापस कुमार गोप भी उपस्थित थे।

Related posts

विधायक ने कराया बिल माफ

आजाद ख़बर

आज राज्य के सभी जिलों में विकास मेला का आयोजन: झारखंड

आजाद ख़बर

बिना बी.पी.एल. के भी सभी जरूरतमंदों को मिलेगी पेंसन: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक