केंद्रीय कृषि बिल 2020 के विरोध में देशभर के किसान पिछले 19 दिन से दिल्ली के आसपास जमे हुए हैं वैसे किसानों के इस आंदोलन को देश भर के 23 राजनीतिक संगठनों के अलावा कई संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है, कई दौर की वार्ता के बाद भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इधर आज आंदोलित किसान भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, वहीं किसानों के समर्थन में देशभर के राजनीतिक और सामाजिक संगठन अपना विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जता रहे हैं।
इधर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के समीप आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए केंद्र सरकार से किसानों से वार्ता कर तत्काल इसका निदान निकालने की अपील की, आम आदमी पार्टी के कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार ने किसानों के विरोध को शुरू से ही समर्थन दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, आम आदमी पार्टी का किसानों को समर्थन जारी रहेगा।