क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

बीते रात  हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के समीप घर जा घुसा: पोटका

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली थाना क्षेत्र में हल्दीपोखर से कोवाली जाने वाले रोड में भेलाइडीह गांव के सामने बीते रात  हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के समीप मोनी माला पात्र के घर जा घुसा, इस दुर्घटना से बाल-बाल बचे घर के लोग। घटना के बाद ड्राइवर और खलासी फरार।

आपको बता दें कि टक्कर से घर के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है, घटना के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए वही घर पर दो महिलाएं सो रही थी अचानक जोर से आवाज हुई तो बाहर निकल कर देखा तो उनके घर पर हाइवा ट्रक घुसा मिला, मकान मालिक का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक हाईवा को जाने नहीं देंगे।