24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

ईचागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो हाईवा समेत तीन ट्रैक्टर को किया जब्त

जगन्नाथ चटर्जी  (संवाददाता चांडिल)

बालू गाड़ियों को स्कॉट कर ले जाते हैं बालू माफिया।

चांडिल। चांडिल अनुमंडल के ईंचागढ थाना क्षेत्र से अवैध बालू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध बालू लदे दो हाईवा समेत तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ गठित वाहन जांच टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटाड़ मोड़ के पास से जांच के क्रम में अवैध बालू लदे गाड़ियों को जब्त किया है। स्कॉट कर ले जा रहे स्कॉर्पियो में सवार जमशेदपुर के बालू माफिया चंगेज खां और राजू खान पुलिस को देख भागने में सफल रहा, जबकि पुलिस जांच के क्रम में हाईवा और ट्रैक्टर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तिरोड़ी थाना क्षेत्र के चानो गांव निवासी 29 वर्षीय वासुदेव सिंह मुंडा, ऐदेलडीह गांव निवासी एक 40 वर्षीय कार्तिक महतो, चौका थाना क्षेत्र के रायडी गांव निवासी 32 वर्षीय निपेन महतो, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा आमड़ा निवासी 39 वर्षीय अबी तालिब अंसारी, नदी साईगांव निवासी 23 वर्षीय सुधीर बेसरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

जब्त की गई गाड़ी।

(1) बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर।
(2) बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर।
(3) बिना नंबर का पावरट्रेक ट्रैक्टर।
(4) हाईवा गाड़ी संख्या जेएच 05 सीजे0961
(5) जेएच 05 सीजे4334

जमशेदपुर के बालू माफिया चंगेज खां और राजु खान दोनों भागने में रहा सफल

Related posts

जोजोडीह में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

विधायक सविता महतो कराया 1 लाख 19 हजार का बिल माफ

बासासाई टोला में नहीं हैं पीने की पानी का कोई साधन: पश्चिम सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक