अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर बाजार में प्रतिबंधित पान मसाला आदि के उत्पादन एवं भंडारण को रोकने के लिए पोटका प्रखंड के अंचलाधिकारी बालेश्वर राम कव्वाली थाना के एसआई संतोष कुमार दास के नेतृत्व में कई दुकानों में छापामारी की गई छापामारी में हालांकि कुछ बरामद नहीं हो पाया।
आपको बता दे कि पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर बाजार में छापामारी के दौरान अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि गुटखा प्रतिबंधित पान मसाला आदि को बिक्री पर पूर्णता झारखंड सरकार द्वारा रोक लगा दिया गया है इसके बाद भी यदि बिक्री की जाती है तो दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वही पोटका के हल्दीपोखर सबसे बड़ा बाजार होने के कारण यहां अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, डॉक्टर निशा कुमारी, कवाली थाना एसआई संतोष कुमार समेत पूरे दलबल के साथ कई दुकानों पर छापामारी की गई तथा उनके गोडाउन और दुकानों का कड़ाई से जांच करने के बाद भी कुछ बरामद नहीं हो पाया इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अब दुकानदार भी सहयोग करने लगे हैं जिसके कारण प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की बिक्री पर रोक लग पाया है।