24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति

कृषि कानून के समर्थन में चांडिल प्रखंड कार्यालय में भाजपाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना

जगन्नाथ चटर्जी  (संवाददाता चांडिल)

मुख्यमंत्री का किया इस्तीफे की मांग।

चांडिल: बुधवार को भाजपा के चांडिल मंडल अध्यक्ष खगेन महतो के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक बिल के समर्थन में चांडिल प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में पंचायत चुनाव की अविलंब घोषणा करने की मांग, सरकार द्वारा बालु घाटो को स्थानीय घरेलू निर्माण कार्य के लिए छूट देने तथा बालू घाटों का यथाशीघ्र आवंटन करना आदि मांग सामिल है। धरना प्रदर्शन के दौरान हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।
इस धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता दिवाकर सिंह ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं। पिछली सरकार की एक साल की तुलना में इस हेमंत सोरेन सरकार एक साल में कुछ भी काम नहीं किया है। सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम और योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम इलाका पाने पर भी जमकर हमला बोला। राज्य के पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी नहीं देने की वादा खिलाफी पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा की मांग किया। इस मौके पर दिवाकर सिंह, दिलीप महतो, खगेन महतो, प्रभात पोद्दार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सांसद गीता कोड़ा ने जताया शोक

आजाद ख़बर

पर्यटन विभाग द्वारा इको टुरिज्म के लिये स्थल निरिक्षण किया

आजाद ख़बर

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक