October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

कुमारडुँगी थाना में दो हुए गिरफ्तार, दोनो को भेजा गया जेल

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में 5 सितम्बर 2020 को रेणु देवी के लिखित आवेदन पर 41 नामजद अभियुक्त व 40-50 अन्य अज्ञात लोंगो पर घर में घुस कर गाली गलौज करने,पति व बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने व तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था । पूलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि अनुसंधान के क्रम में इस कांड को सत्य पाया गया । प्राथमिकी अभियुक्त भवानी शंकर बारीक व अप्राथमिकी अभियुक्त विलारसन बारीक उर्फ बेला दोनो ग्राम + थाना कुमारडुँगी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका स्वीकारोक्ति ब्यान लिया गया जिसमें दोनो ने अपने- अपने ब्यान में रेणु देवी,उसके पति व बेटी के गाली- गलौज व मारपीट की बात को स्वीकार किया । प्राथमिकी अभियुक्त व अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया एंव कांड के बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है । गिरफ्तारी दल में थाना प्रभारी अंकिता सिंह,पुलिस अवर निरिक्षक अनिकेत कुमार,सहायक अवर निरिक्षक मनोज कुमार सिंह व थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल मौजूद थे ।

Related posts

यूपी में नहीं मिला पति तो खोजते हुए (मंदबुद्धि) पत्नी आ गई कुमारडुँगी,जानिए फिर क्या हुआ

आजाद ख़बर

विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक: मझगाँव

आजाद ख़बर

हाता पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी लोगों को हो रही है परेशानी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक