32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

चौका मे अवैध लोट्री बेचते दो गिरफ्तार, भेजा जेल

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चौका थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली की चौका दुर्गा मंदिर के पास उच्च विद्यालय प्रांगण में दो व्यक्ति राहुल खाँ व शम्भु महतो अवैध लोट्री बेच रहे हैं। चौका पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये दोनों को रंगे हाथ पकड़ा।दोनों के पास से डीयर -1 का अबैध लोट्री मिला।जो भले भाले एक व्यक्ति को बेच रहे थे । दोनों राहुल खाँ व शम्भु महतो चाण्डिल के निवासी है। राहुल खाँ के पास से डीयर1एक करोड़ लिखा हुआ 1010 टिकट बरामद किया।वहीं शम्भू महतो के पास से डीयर 1 एक करोड़ लिखा हुआ 680 टिकट बरामद किया।चौका थाना में काण्ड संख्या 62/20दिनांक 15/12/20 धारा 420/34भा.द.वि.11बंगाल पब्लिक जुआ अधिनियम दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।

Related posts

शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग

सबर परिवार का आंकड़ा ज्यादा दिखा कर वर्षों से किया जा रहा था अनाज घोटाला

स्थानीय विधायक के मदद से अस्पताल की बिल कराई गई माफ: जमशेदपुर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक