15.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 2,000 कंबल का वितरण

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

वार्ड नंबर- 8 में जरूरतमंदों को दिया 120 कंबल

जरूरतमंदों में बाटेंगे 2000 कंबल – पुरेंद्र

सामाजिक संस्था आदित्यपुर विकास समिति, जिला: सरायकेला- खरसावां आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों में ठंड के मौसम में जरूरतमंदों यथा – गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले बेसहारा, वृद्ध, विधवा, नि:शक्त इत्यादि के बीच आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 2,000 कंबल का वितरण करेगी आज आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर -8 अंतर्गत बसंती मंदिर के प्रांगण में स्थानीय वार्ड पार्षद श्री असीत मांझी की गौरवमई उपस्थिति में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने 120 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया कार्यक्रम से पूर्व वार्ड- 8 की जनता की ओर से पार्षद श्री असीत मांझी ने बुके देकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का स्वागत किया पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कंबल वितरण की शुरुआत गम्हरिया स्थित वार्ड नंबर- 5 से 28 नवंबर को प्रारंभ की गई थीl उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर तक सभी वार्डों में कंबल वितरित किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैl सभी वार्ड में आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित क्षेत्र के सम्मानित वार्ड पार्षदों को भी आमंत्रित किया जाएगा उन्होंने बताया कि कंबल वितरण 3 चरणों में किया जाएगाl प्रथम चरण में गम्हरिया स्थित वार्ड संख्या- 1 से 8 तक, द्वितीय चरण में वार्ड संख्या- 9 से 22 तक एवं तृतीय चरण में वार्ड संख्या- 23 से 35 के बीच कंबल वितरण किया जाएगा कंबल वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनिटाइजेसन सहित सरकार के सभी दिशानिर्देशों का अक्षरश: अनुपालन किया गया lकंबल वितरण कार्यक्रम में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे पार्षद असीत मांझी, पार्षद सिद्धनाथ यादव, अमित मोदक, प्रणय रॉय, गौतम राऊत, उत्तम सेठ , चेतन कैवर्ता उपस्थित थेl

Related posts

11000 वाट तार के आपस में टकराने से बत्तख फार्म में लगी आग

आजाद ख़बर

प्राइमरी रिपोर्ट के आलोक में क्षेत्र का विकास किया जाएगा: डीडीसी परमेश्वर भगत

आजाद ख़बर

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक