26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

किसानों का विश्वास खो चुकी है राज्य सरकार: संजय सेठ

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

सरकारी संरक्षण में बढ़ रही है बिचौलियागिरी

चाण्डिल: राँची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने किसानों से धान खरीद के मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और बिचौलियागिरी को बढ़ावा व संरक्षण दे रही है। राज्य सरकार की व्यवस्था से किसानों का विश्वास टूट चुका है, इसलिये किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार, केंद्र सरकार को कोसने और किसान और कृषि जैसे मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय अपने राज्य की व्यवस्था पर ध्यान दें। आज राज्य के किसान जिस तरह बिचौलियों की जद में घिरे पड़े हैं, ऐसा लग रहा है जैसे राज्य सरकार बिचौलियों को बढ़ावा दे रही है। बिचौलियों को खुला संरक्षण राज्य सरकार का है वरना जब केंद्र सरकार ने धान की एमएसपी तय कर दी है तो फिर महज 12 सौ और 13 सौ रुपए क्विंटल धान बेचने और खरीदने की क्या मजबूरी हो सकती है? राज्य सरकार इस पर अविलंब कड़ा कदम उठाए और ऐसे बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री खुद हर बात में केंद्र सरकार का रोना रोते हैं। केंद्र सरकार को राज्य की जनता के बीच बदनाम करने का काम करते हैं जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ऐसे कदम जो किसानों के लिए दूरगामी लाभ देने वाले हैं। झारखंड की सरकार अपनी राजनीति के लिए उसे अपने राज्य में लागू नहीं करना चाहती और केंद्र सरकार को बदनाम करना चाहती है। झारखंड की ठगबंधन वाली सरकार को यह मालूम है कि केंद्र की योजनाएं किसानों के हित में लागू की गई तो किसान खुशहाल होंगे। परंतु किसानों की खुशहाली से, राज्य में रोजगार दूर करने, भ्रष्टाचार मुक्त करने अपराध रोकने जैसे मुद्दों पर सरोकार नहीं है। सेठ ने कहा कि मैं चुनौती देता हूँ कि इनके मंत्री केंद्र को कोसना बंद करें और यदि हिम्मत है तो किसानों को उनके धानों का पूरा मूल्य दिलवाए, किसानों से धान की खरीदारी करें। राज्य की जनता ने जनादेश दिया है, वह राज्य हित व जनता हित में काम करें।

Related posts

चांडिल के ऐतिहासिक जयदा मेले में उमड़ी हजारों की भीड़

आजाद ख़बर

गरीब आसहाय लोगो के बीच किया गया गरम कपड़ा का वितरण

आजाद ख़बर

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त के अगुवाई में आज 40 जांच दल के द्वारा मंझगांव प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया गया निरीक्षण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक