अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर से क्व्वाली जाने वाला मुख्य सड़क किनारे स्थित 20 साल पूर्व निर्मित जवाहर रोजगार योजना के तहत बस पड़ाव का हाल बुरा है। मरम्मती व रख-रखाव के अभाव में यह बस पड़ाव खंडहर में तब्दील हो चुका है। आपको बता दें कि कोवाली थाना से महज 100 मीटर दूरी पर चांदनी चौक पर स्थित है। रखरखाव के अभाव के कारण बस पड़ाव अब आपने बदहाली के दौर से गुजर रहा है, आज से 20 साल पूर्व जवाहर रोजगार योजना के तहत इस बस पड़ाव का निर्माण किया गया था मगर उसके बाद से एक बार भी इस बस पड़ाव का न रख रखा हो पाया और ना ही इसकी मरम्मती ही हो पाई जिसके कारण यह भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में तब्दील हो चुका है। समय रहते इस खंडार रूपी बस स्टॉप को ध्वस्त नहीं किया गया तो यह किसी बड़े दुर्घटना को दावत दे सकती है, साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें कि 5 से 6 गांव के लोग इसी बस स्टॉप आश्रित हैं और बस पड़ाव के दुरुस्त नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।