26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़पर्यावरण

विधायक प्रतिनिधि द्वारा की गई अलाव व्यवस्था की मांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया आवेदन पत्र

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक प्रतिनिधि पलटू मंडल द्वारा इस साल दिसंबर महीना का कड़ाके की ठंडी को देखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जगह के चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करने हेतु एक आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के बड़ा बाबू सुधीर बसके एवं नजीर बाबू भास्कर पाल की माध्यम से पोटका वीडियो दिलीप कुमार महतो को दिया गया।

आपको बता दें कि पोटका प्रखंड परिसर में पोटका विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक के विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल एवं साथ में उपस्थित जेएमएम के सदस्य द्वारा बढ़ते हुए ठंडे को लेकर अलाव का व्यवस्था करने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया। जैसे कि पोटका प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती ठंड के साथ शीतलहर काफी ज्यादा बढ़ गई है, इस परिस्थिति को देखते हुए पोटका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नो चौक चौराहे पर अलाव जलाना अति आवश्यक हो गया है। जैसे कि पोटका चौक,हाता चौक, हल्दीपोखर चौक, कव्वाली चौक, रसून चोपा, हरीना, कलिकापुर, जादूगोड़ा, असंबनी हाथी बिंदा, डोरकसाई, धातकीडीह,कोकदा, बोर्नदीह, गोपालपुर, नरवा मुर्गागूटू, कुलडिया देवली चौक आदि विधायक विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल का कहना है दिसंबर महीना का भीषण ठंडे को देखकर पोटका विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो जी को एक आवेदन दिया गया ताकि पोटका विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहे पर एक-दो दिन में अलाव की व्यवस्था किया जाए इस आवेदन पत्र देने हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल के साथ जेएमएम के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन मुखिया शो जेएमएम उपाध्यक्ष नयन कमल महा पात्र झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता शंकर मुंडा सनत मंडल इम्तियाज हुसैन वापी भट्ट मिश्रा उपस्थित थे।

Related posts

गुरुचरण किस्कू और बुद्धेश्वर मार्डी को बनाया गया चांडिल बाजार समिति के मुख्य संयोजक

आजाद ख़बर

गांव गणराज्य परिषद का 24 वां स्थापना दिवस बिरसा मुंडा के माल्यार्पण के साथ मनाया गया

आजाद ख़बर

हाईवे पर टायर जलाकर विधायक सविता महतो ने कराया बंद

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक