28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय जिला अध्यक्ष उत्तम पात्रा ने किया. इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती, रमेश बलमुचू आदि मौजूद रहे. वही उद्घाटन के क्रम में जिला अध्यक्ष उत्तम पात्रा ने जिले में पार्टी के जनाधार को आगे बढाने के उद्देश्य से कार्यालय बनाए जाने की बात कही. वैसे तो झारखंड में तृणमूल कांग्रेस का कोई खास जनाधार नहीं है. बावजूद इसके पिछले दिनों जमशेदपुर में प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राज्य भर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही तैयारियों में जुटने का आह्वान पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से किया गया. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार तांती ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी जिस तरह अकेले दम पर बंगाल में भाजपा के साथ लोहा ले रही है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने बंगाल में फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वही जिला में अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया, कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी झारखंड में भी अपनी दावेदारी पेश करेगी.

Related posts

जमशेदपुर में उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

आजाद ख़बर

पूर्व प्रधान न्यायाधीश गोगोई लेंगे राज्यसभा की शपथ

Azad Khabar

चांडिल के भादुडीह से पुलिस ने सड़ा गला अवस्था में शव को किया बरामद।

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक