27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

ईचागढ़ के दारूदा मे भीषण सङक दुर्घटना, चार कि मौत दो की हालत गंभीर

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल-ईचागड़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 मे दारूदा गांव के दो भाई लाइन होटल के समीप सोमवार को करीब 12:45 बजे भीषण सङक हादसे मे चार कि मौके पर ही मौत हो गई । वैसे अनियंत्रित विस्टा कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी ,जिससे कार में सवार दो महिला सहित चार कि मौके पर ही मौत हो गई।वहीं एक बच्चा व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी हालत नाजुक बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव एवं ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व मृतकों को ग्रामीणों के सहयोग से बहुत मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाले । वहीं घायल दो बच्ची को टीएमएच इलाज हेतु भेज दिया गया । बताया जा रहा है कि आदित्यपुर के माझी टोला से दो कार मे पीकनीक के लिए दशम फाँल जा रहे थे ,तभी एन एच 33 पर दारूदा के पास खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । वैसे ट्रक को पीछे से इतना जोरदार टक्कर मारा की ट्रक के नीचे कार घुंस गया एवं विक्टा कार की परखच्चे उड़ गया। वहीं कार मे सवार 30 बर्षीय ममता ,26 बर्षीय मधु, 35 बर्षीय अमन एवं 32 बर्षीय अबोध किशोर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 8 बर्षीय टीकु कुमारी व 30 बर्षीय महिला कबीता गंभीर रूप से घायल हो गई । घायलों को इलाज हेतु टीएमएच भेजा गया । पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त किया गया एवं मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया । मौके से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार से थे एवं पीछे वाले कार में अन्य परिजनों सवार थे,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के संबंध मे तहकीकात करने मे जुटे रहे । वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस से टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया है एवं मामले की छानवीन किया जा रहा है ।

Related posts

फिक्स डिपॉजिट में 3 साल में 2 गुना का प्रलोभन देकर 50 लाख रुपए की ठगी: झारखंड

आजाद ख़बर

आनन-फानन में जंगल में लगी आग को बढ़ने से रोका गया

कब्रिस्तान के समीप बने जल मीनार पिछले एक साल से खराब, पानी के लिए गांव में हाहाकार

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक