20.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

शमशान के अतिक्रमण पर ग्रामीणों का आक्रोश: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका) 

पोटका प्रखंड अंतर्गत जामदा पंचायत के भलाईडीह में 4 एकड़ 21 डिसमिल जगह को मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किए जाने के मामले पर आज आदिम झारखंड वैष्णव समिति द्वारा सैकड़ों की संख्या में आकर अंचल अधिकारी से मिले एवं मामले पर जांच करते हुए हैं उचित कार्रवाई की मांग की।

आपको बता दें कि यह मामला पोटका प्रखंड अंतर्गत  भलाईडीह पंचायत का है, जहा वैष्णव समाज के लोगों का 25 डिसमिल जमीन पर श्मशान है इसका मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले पर एक बोर्ड लगा दिया गया था जिसमें सूचना लगी हुई थी कि इस जमीन पर शो दफनाना मना है, इस मामले पर वैष्णव समाज में काफी उबाल देखने को मिल रहा है जिसको लेकर आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के बैनर तले सैकड़ों वैष्णव समाज के महिलाओं और पुरुषों ने अंचल अधिकारी बालेश्वर राम से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा एवं अंचल कार्यालय द्वारा जो नोटिस किया गया था उसका भी स्पष्टीकरण दिया गया वैष्णव समाज का कहना है कि हम लोग का शमशान है जो 25 डिसमिल में है उसी में हम लोग समाज के शव का दफन करते हैं 4 एकड़ 21 डिसमिल जगह आना बाद बिहार सरकार का जमीन है जमीन पर मोहन मंडल द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है मामले की जांच होनी चाहिए और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने आश्वासन दिया है सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करेंगे।

Related posts

जिला पार्षद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन

आजाद ख़बर

सिर्फ जमीन बंदोबस्त का परवाना थमा दिया गया जमीन का सीमांकन कर के दिखाया नहीं गया है कि किनका जमीन कहां है

चांडिल के जरियाडीह ग्रामसभा ने कंपनी के बैठने का किया विरोध

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक