
रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
मझगाँव: तकरीबन साल भर तक तांडव मचाने के बाद अब कोरोना वैक्सीन की खुराक का इंतजार हर प्रखंडवासी को है। हर कोई उतावला है कि कब वैक्सिनेशन शुरू हो और लोगों को महामारी से मुक्ति मिले। इसके लिए एक बार फिर से स्वास्थ्य महकमा आम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। सामुदायिक स्वास्थय मझगाँव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरांगना सिंकु ने ए.एन.एम,आँगनबाड़ी सेविका,सहिया व अपने मातहतों को प्रशिक्षण देने में जुट गई हैं। वैसे तैयारी पूरी हो चुकी है फिर भी बार-बार उसे दोहराया जा रहा है कि कहीं कोई चूक न हो जाए। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो।इसी के तहत समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाइजर, एएनएम एमपीडब्ल्यू को कोविड-19 के टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए यह संभावित टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग को पहले लगाया जाएगा। कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर हुई बैठक में यह तय किया गया की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के लिए खाका तैयार किया गया।
इस अवसर पर दीपक नायक,सी 3 पदमनी पुरती, आँगनबाड़ी सेविका हसीना खातुन,ए.एन.एम सरस्वती कुमारी,रेखा कुमारी,विन्धयावासिनी कुमारी डब्लयूएचओ के राजेश कुमार,युनिसेफ के डुबराज विरुवा आदि उपस्थित थे ।