जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
कस्तूरबा में पढ़ने वाले बच्चों की डोर टू डोर हो जांच: अशोक साहू
चांडिल: सरायकेला खरसावां जिला परिषद सदस्यों की अंतिम बैठक चांडिल के शीश महल में अध्यक्ष शकुंतला माहली की अध्यक्षता में हुई। सरायकेला के जिला पार्षद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कस्तुरबा आवासीय विद्यालयों में ड्रॉप आउट बच्चे के बजाए पैसे लेकर सक्षम घर के बच्चों के नामांकन किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने जिन बच्चों का नामांकन किया गया है उसकी डोर टू डोर जाकर जांच करने की मांग कीया। बैठक में अशोक साहू ने सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के एवज में पैसे की मांग किये जाने का मुद्दा उठाया तथा डीडीसी से जांच कर आवश्यक करवाई करने का भी मांग किया। नीमडीह के जिला पार्षद अनीता पारीत ने पांच साल से ज्यादा समय तक डटे जनसेवक का तबादला करने की मांग की बैठक में मांग की। चांडिल के जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक ने बन रहे जल मीनारों में अनियमितता बरतने की मुद्दा उठाया तथा जल्द से जल्द चल रहे कार्यों को पूरा करने की मांग किया। बैठक में पार्षद माधव सिंह मानकी भी थे उपस्थित। पार्षदों की अंतिम बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया रहा। जिला परिषदों की अंतिम बैठक में सरायकेला खरसावां जिले के सभी जिला पार्षद उपस्थित थे।
अशोक साहू ने कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की डोर टू डोर जाकर जांच करने की किया मांग।
गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बने ग्रीन कार्ड।