18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पूंजीपतियों द्वारा धड़ल्ले से जमीन प्लोटिंग कर व्यवसाय करने का आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने विरोध जताया

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

पोटका प्रखंड क्षेत्र में पेशा कानून का उल्लघंन कर पूंजीपतियों द्वारा धड़ल्ले से जमीन प्लोटिंग कर व्यवसाय करने का आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने विरोध जताया है। इस संबंध में परिषद के प्रवक्ता खैरा मुंडा सहित अन्य ने सोमवार को पोटका में प्रेसवार्ता कर कहा कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है। यहां ग्राम सभा सर्वोपरि है। उच्चतम न्यायालय ने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में पेशा कानून को लागू करने का आदेश जारी किया है।बिना ग्राम सभा के स्वीकृति के यहां जमीन के मालिकाना हक को बदला नहीं जा सकता है। कुछ पूंजीपतियों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर भूमि का स्वरूप बदले बिना आवासीय स्तर का बता भूमि का प्लोटिंग कर व्यवसाय कर सरकार को धोखा दे रहे हैं।परिषद क्षेत्र में घूम घूमकर ऐसे गैरकानूनी काम पर नजर रखेगी एवं इसकी शिकायत उपायुक्त,एलआरडीसी  तथा सीओ से करेगी। पूंजीपति वर्ग सस्ते दामों में जमीन खरीद कर गलत ढंग से उसी जमीन को उंची कीमत पर बेच रहे हैं। इसका विरोध किया जाएगा। प्रेसवार्ता में परिषद के अध्यक्ष निरुप हांसदा, सचिव उज्वल मंडल व जयराम हांसदा उपस्थित थे।

Related posts

चौका मे अवैध लोट्री बेचते दो गिरफ्तार, भेजा जेल

आजाद ख़बर

भवतोष शर्मा के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आजाद ख़बर

राष्ट्रीय अटल सेना जमशेदपुर महानगर के द्वारा मास्क का वितरण किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक