32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

सरायकेला जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया चांडिल डैम में नौका विहार परिचालन की मांग, जिले के उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दूसरे राज्य के पर्यटन स्थलों की भांति चांडिल डैम में भी नौका विहार परिचालन को दोबारा चालू करने की मांग किया है। जिला पार्षद उपाध्यक्ष अशोक साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि चांडिल डैम विस्थापित समिति के सदस्यों के साथ वे मंगलवार को जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चांडिल डैम में दोबारा नौका विहार परिचालन करने के संबंध में मांग करेंगे। उन्होंने कहा पिकनिक मनाने बाहर से आने वाले सैलानियों को चांडिल डैम में नौका विहार परिचालन नहीं होने से मायूस होकर लोटना पड़ रहा है। जिससे वहां कार्य कर रहे सदस्य को भी आर्थिक नुकसान हो रही है। चांडिल डैम में नौका विहार का परिचालन नहीं होने से उन्होंने दुख जताया है। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों से डैम का साफ सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया।

Related posts

कच्चे रास्ते,जगह-जगह पानी व ग्रेड वन के निकले पत्थरों पर चलना नहीं आसान: झारखंड

आजाद ख़बर

पांच दिवसीय महायज्ञ मैं श्री श्री हरिनाम संकीर्तन के महाआरती में पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार

विधायक सविता महतो से नाराज झामुमो कार्यकर्ताओं ने आजसू की सदस्यता ली

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक