अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका सभागार में- जन वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्ड धारियों के लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं होने पर काफी पुअर होने पर एसडीओ जमशेदपुर द्वारा एक बैठक आयोजित की गई और जल्द से जल्द आधार सीडिंग करने तथा अक्टूबर महीने में अनाज वितरण में जिन दुकानदारों की वितरण पुअर पाई गई उन्हें कड़ा निर्देश देते हुए शत-प्रतिशत वितरण का निर्देश दिया गया।
आपको बता दें कि पोटका के 134 राशन दुकानदारों के लगभग 30,000 हजार लाभुकों के आधार सीडिंग अब तक नहीं हो पाया है जिसको लेकर पोटका प्रखंड के सभागार में जमशेदपुर एसडीम द्वारा एक बैठक आयोजित की गई बैठक में राशन दुकानदारों को शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का निर्देश दिया गया साथ ही साथ अक्टूबर महीने में राशन वितरण जिन दुकानदारों की पुअर थी उन्हें भी निर्देश दिया गया एसडीओ जमशेदपुर का कहना है कि यदि नियत समय के अनुसार आधार सीडिंग नहीं हो पाती है तो यह मान लिया जाएगा कि वे लाभुक नहीं है।