32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

झामुमो जिला कमिटी ने दीपक प्रकाश व बाबूलाल मराण्डी का पुतला फुँका

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर विगत दिनों भाजपा व आर.एस.एस के इसारे पर कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ सरायकेला झामुमो जिला कमिटी द्वारा बुधवार को जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी के नेतृत्व में चाण्डिल गोलचक्कर मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व बाबूलाल मंराण्डी का पुतला दहन किया गया। केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा भाजपा व उसके कार्यकर्ताओं द्वारा दुष्कर्म के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध न कर कायरता पूर्वक हमला किया,इसके लिये पुरे प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बाबुलाल मराण्डी का पुतला जलाया गया।ऐसे कायरतापूर्ण हमले झामुमो डरने वाले नहीं है।इसका जबाब आने वाले समय में झामुमो विकास से देगें।जिससे विपक्ष के लोग धराशायी हो जायेगी।वहीं झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा दो दिन पूर्व जो मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर भाजपा के गुण्डों द्वारा हमला किया गया उसके विरोध में झामुमो ने इट का जबाब पत्थर से देने का काम किया।मौके पर मुख्यमंत्री के मामा गुरूचरण किस्कू,केन्द्रीय सदस्य पप्पु वर्मा, ओमप्रकाश लायेक,जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, झाछामो सुदामा हेम्ब्रम,प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो,दिलीप किस्कू, राजू किस्कू,जगदीश सरदार,हरेकृष्ण सरदार,धर्मू गोप आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

तीरंदाजी शिविर का हुआ समापन,अब खेलेंगे राज्य स्तर में तीरंदाज

आजाद ख़बर

सरकारी जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त

आजाद ख़बर

विकास कोष के माध्यम से योजनाओं की सूची को कल जिलापरिषद की बैठक में मंजूरी

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक