33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़संस्कृति

चाण्डिल ब्लॉक चौक काटिया में किसान आन्दोलन के समर्थन में किया उलगुलान

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चाण्डिल ब्लॉक के काटिया चौक में शनिवार को ऑल इण्डिया जन अधिकार सुरक्षा मंच द्वारा आसुदेव महतो के नेतृत्व में किसान आन्दोलन के समर्थन में बिरसा मुण्डा के मुर्ति पर माल्यार्पण कर उलगुलान कार्यक्रम आयोजन किया। ऑल इण्डिया जन सुरक्षा मंच के जिला प्रभारी आसुदेव महतो ने कहा देश भर के लाखों किसान 40 दिनों से आन्दोलनरत है एवं 60 से ज्यादा किसान शहीद हो गये। बिरसा मुण्डा का जो उलगुलान था सूदखोर, महाजनों के द्वारा जमीन हड़पने खिलाफ था, बिरसा मुण्डा का उलगुलान व किसान आन्दोलन एक है।इसी से प्रेरित होकर ऑल इण्डिया जन सुरक्षा मंच भी बिरसा मुण्डा के मुर्ति पर माल्यार्पण कर किसान आन्दोलन के समर्थन में उलगुलान कार्यक्रम आयोजित कर किसानों आन्दोलन को समर्थन किया।मौके पर आसुदेव महतो,जयश्री पाल,हराधन महतो,रोहिन सिंह भुजंग मछुवा आदि उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड के विभिन्न जिलों में कोविड-19 वैक्सीन अभियान चलाया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन के लिए जांच अभियान

आजाद ख़बर

राशन न मिलने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने पोटका बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक