28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

ग्रामीणों ने डीलर द्वारा एक माह का राशन नहीं देने का लगाया आरोप

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

ग्रामीणों में आक्रोश है व्याप्त

कुमारडुंगी : डीलर द्वारा एक माह का राशन वितरण नहीं करने व जबर्दस्ती कार्ड मे चढ़ा देने से ईठर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गई है। वे डीलर का गोदाम घेराव करने का निर्णय बना रहे है। हालांकि राशन गबन के मामला को ग्रामीणों ने मझगांव विधानसभा विधायक निरल पुरती को मौखिक रुप से जानकारी उपलब्ध करवाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईठर गांव के जनवितरण दुकानदार ने घर में शादी होने की बात कहकर नवम्बर 2020 का अनाज नहीं दिया।

हालांकि दिसम्बर माह का राशन आने के बाद डीलर ने उसे बांट दिया। उस वक्त भी नवम्बर माह का राशन नहीं दिया। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत डीलर से की तो डीलर ने कार्डधारियों से अभद्र व्यवहार करते हुऐ कुछ नहीं उखाड़ सकने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया की डीलर ने मुफ्त में मिलने वाला ढाई किलोग्राम चावल व चना का वितरण भी नहीं किया है। इतना सुनते की डीलर ने आनन-फानन कर कुछ लोगों को मुफ्त चावल व चना का वितरण कर दिया। जानकारी हो कि इसके पूर्व भी कई दफा ईठर गांव के डीलर पर अनाज गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगा चुका है पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से डीलर का मनोबल बड़ा हुआ है।

Related posts

टी.सी.आई में मिला अज्ञात महिला का शव: चाण्डिल

आजाद ख़बर

आजसु पार्टी का जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई

आजाद ख़बर

डॉक्टरों के हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, मरीजो को हुई परेशानी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक