अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता गोल चक्कर के सामने स्थित दुर्गा मैदान में मां काली मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया, आपको बता दें कि पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता चौक के सामने स्थितदुर्गा मैदान में मां काली की मंदिर का निर्माण लेकर पंडितों द्वारा होम यज्ञ करके भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन के इस अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीय संजीव सरदार उपस्थित रहे साथ में पूर्व विधायक मेनका सरदार. जिला परिषद चंद्रावती महतो. केंद्रीय सदस्य सुनील महतो. राजू सरदार. मनोज राम. दिलीप राम. कृष्णा गोप. आदि उपस्थित रहे.











Add Comment