क्षेत्रीय न्यूज़

मानमी मार्शल क्लब द्वारा आयोजित प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी टुशु मेला आयोजन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी ग्राम में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मानमी मार्शल क्लब द्वारा आयोजित प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी टुशु मेला आयोजन में किया गया इस टूशु मेले में पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक माननीय संजीव सरदार मेले में शामिल हो कर विजेता टुसू कमेटी को पुरस्कृत करते हुए, साथ में जिला परिषद श्रीमती चंद्रावती महतो जी, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो जी, विधायक विभागीय प्रतिनिधि पल्टू मंडल,मुखिया श्रीमती सारो सरदार, पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार सरदार,सजंय सरदार, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सीमती सरदार एवं अन्य नेतागण तथा कमेटी के सदस्य गण।