जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। नारायण आईटीआई लूपुंगडी चांडिल में स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए उनकी 125 वी जयंती मनाई गई l इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक प्रोफ़ेसर जटा शंकर पांडे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान विद्वान होते हुए भी ब्रिटिश सरकार में नौकरी होने के बाद भी भारत की आजादी में अहम योगदान दियाा। वे दो दो बार कांग्रेस का अध्यक्ष होने के बाद उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और भारत की आजादी नेताजी सुभाष चंद्र जैसे क्रांतिकारियों की ही देन है। हम लोग उनके जन्म जयंती पर शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने देश के नौजवानों को उनके जीवन से शिक्षा लेते हुए देश के प्रति समर्पित रहेंगे और राष्ट्र प्रथम व्यक्ति अंतिम की भावना से काम करने की बात की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर जटाशंकर पांडे, नेपाल बेसरा, सरवन मर्डी , पवन कुमार ,अजय कुमार, कृष्णा गोप, सरिता रजक एवं कॉलेज के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।