32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़दुर्घटना

मोटर बाइक से गिरकर युवक हुआ जख्मी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल- चौका थाना क्षेत्र के एन.एच.33 सड़क पर नूतनडीह के समीप टाटा से राँची की और जा रहे वाईक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे,व डिवाइडर से टकराने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ।युवक की हालत नाजूक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक रोलाडीह तमाड़ का बताया जा रहा है।युवक अपने पेशन प्रो संख्या जे.एच.01ए.टी.4895 से काफी तेज गति से टाटा की और से अपने घर रोलाडीह जा रहे थे।वहीं नूतनडीह के समीप वाईक अनियंत्रित होने से गिरे व डिवाइडर से टकराया।जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हुआ।स्थानीय लोगोंं ने घटना की सूचना चौका पुलिस को दी।तथा सूचना मिलते ही चौका पुलिस पहुंचे, स्थानीय लोगोंं की मदद से बेहतर ईलाज के लिये108एम्बुलेंस से जमशेदपुर स्थित एम.जी.एम अस्पताल ले जाया गया।

Related posts

आँख, कान एवं मानसिक रूप से दिव्यांग जनों को सदर अस्पताल (खाशमहल, जमशेदपुर) लेकर जाँच करवाया गया

दसवीं के नाबालिग छात्रों पर चढ़ा प्यार का परवान, दोनों नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

आजाद ख़बर

बाल बाल बचे चालक: चाण्डिल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक