25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ शिक्षा

प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर किया विदाई

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: शनिवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डाo अशोक कुमार पांडेय सेवानिवृत्त हुए ।इस अवसर पर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के दर्शनशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष संजय कुमार ने प्राचार्य को पुष्पहार पहनाकर प्राचार्य के द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए विदाई समारोह को संबोधित किया । साथ ही सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डाo ए. के. पांडेय ने कहा कि प्रकृति क़ा नियम हैं कोई भी इंसान किसी भी पद में अनाव्रत नहीं रह सकता सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना हैं ।उसी के निमित आज मैं कॉलेज के प्राचार्य से सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। कॉलेज के उत्थान के लिए जब भी कॉलेज प्रशासन को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा मार्गदर्शन करते रहूंगा।

अंत में कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफो के द्वारा प्राचार्य को बाबा बैधनाथ जी क़ा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिंहभूम कॉलेज चांडिल के सभी छात्र संगठन व छात्र संघ के द्वारा प्राचार्य को भावुकतापूर्ण विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्रोo ए. के. गोराई, डा. राजेश कुमार, डा. राकेश कुमार, डा. धर्मेंद्र रजक, डा. करुणा पँजिया, युवा छात्र नेता आकाश महतो, छात्र नेता निखिल महतो, छात्र संघ सचिव कैलाश प्रमाणिक, सजल कर्मकार, उत्तम चटर्जी, विभीषण मछुवा आदि मौजूद थे।

Related posts

टुसू मेला हमारी धरोहर है-सविता महतो

आजाद ख़बर

झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित

आजाद ख़बर

टुसू मेला झारखण्ड संस्कृति का पहचान है: हरेलाल महतो

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक