26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जल्द माफ हो सकती है ₹50000 तक की केसीसी लोन

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका प्रखंड के सभागार में त्रैमासिक बैंकर्स, किसान मित्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी, JSLPS के प्रतिनिधि एवं अन्य के साथ एक बैठक आयोजित की गई बैठक में झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान ऋण माफी पर चर्चा की गई।

आपको बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा 50 हजार तक के kcc ऋण माफी की योजना बनाई है, इसके तहत किसानों को अधिकतम 50 हजार तक परिवार के एक सदस्य को ऋण माफी की जा सकती है जो मार्च 2020 से जिनका खाता एनपीए न हो साथ ही खाता स्टैंडर्ड हो ऐसे किसानों के केसीसी लोन में 50,000 तक माफ किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए किसान मित्र किसान, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालय के कर्मी आदि की बैठक आयोजित की गई जिनका एक लाख तक का ऋण बकाया है उन्हें 50 हजार तक की ऋण माफी संभव है वह भी परिवार के एक सदस्य का जिसका रजिस्ट्रेशन पहले हो।

Related posts

विधायक ने की शहीद निर्मल महतो मुर्ति का अनावरण

आजाद ख़बर

ईंचागढ़ पुलिस ने दो अवैध बालू लदा हाईवा को किया जब्त

आजाद ख़बर

पुतला दहन कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है झामुमो: विशाल चौधरी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक