फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
वनभोज ग्रामीण क्षेत्र की प्राचीन परम्परा हैः हरेकृष्ण सरदार
चाण्डिल-नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पुरियारा गांव में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों द्वारा सामुहिक रूप से वनभोज अर्थात पिकनिक का लुफ्त उठाया।बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र में फरवरी माह में गाँव के लोगोंं प्रति वर्ष कुल्ही मुड़ा यानि गाँव के कुछ दुरी पर खेतों मेंसामुहिक रूप से वनभोज करने का रिवाज है।मौके पर झायुमो युवा नेता हरेकृष्ण सिंह सरदार ने कहा वनभोज ग्रामीण क्षेत्र की प्राचीन परम्परा है।इसे बचाना जरूरी है।
यहां बताते चले कि हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के लोग द्वारा फरवरी माह में सामुहिक रूप से वनभोज कर एक साथ खाने का रिवाज है।इस मौके पर झा०यु०मो०प्रखंड सचिव सचिन गोप, युवा नेता हरेकृष्ण सरदार,विशाल गोप,नारायण गोप,राजकुमार,पटल महतो शामापदो भुमिज, रथू गोप, बिजय गोप, बुका सिंह, बलराम उरांव, नेपुर गोप, सुखदेव गोप, शिबू गोप, जयंतो गोप, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।