24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

मेच्योरिटी होने के बाद भी लैम्पस मे जमा रूपये का नही हो रहा निकासी

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चाण्डिल)

ईचागढ़ लैम्प्स मे एफडी जमा करने वाले दर दर की ठोकरें खाने को विवश, न्याय के लिए लैम्प्स ग्राहक बीडीओ कार्यालय मे किया फरीयाद
चाण्डिल- ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के ईचागढ़ लैम्प्स लिमिटेड मे रखे रूपये की निकासी के लिए दर दर भटकने को मजबूर हो गये हैं लैम्पस खाता धारी । वहीं मंगलवार को जमा रूपये एवं मेच्योरिटी रकम दिलाने के लिए खाताधारी ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय मे ज्ञापन सौंपकर लैम्प्स लिमिटेड से रूपये दिलाने का बीडीओ से मांग किया ।

वैसे कार्यालय मे बीडीओ के अनुपस्थिति मे प्रभारी कृषि पदाधिकारी धनराज महतो को बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा ।ईचागढ़ लैम्प्स लिमिटेड मे जमा बृद्धि योजना के तहत क्षेत्र के ग्रामीण चालु खाते एवं एफडी खाते मे अपना बचत के लिए रूपये रखे थे । वैसे लैम्पस खाताधारकों ने सन 2001से 2015 के बीच 96 लाख रूपये ईचागढ़ लैम्प्स मे चालु खाता एवं सावधी खाते मे रूपये जमा कराए थे । वहीं 6 बर्षों से खाताधारकों ने लैम्प्स का चक्कर लगा रहे हैं । कय वार लैम्प्स के चांडील स्थित सहकारीता बैंक का भी चक्कर लगा चुके हैं ,मगर जमा कर्ताओं को निराशा ही हाथ लगा ।

जमा कर्ताओं ने बताया कि हम सब मजदूरी कर एक एक पैसा जमा कराया । बताया गया की लैम्प्स द्वारा निर्गत एफडी का प्रमाण पत्र एवं जमा बृद्धि योजना का पास बुक लेकर दर दर भटक रहे हैं । वहीं लैम्पस कार्यालय एक बर्ष से बंद है ।आखिर जमा रूपया कहाँ गया । लोगों ने उच्च स्तरीय जांच कर रूपये दिलाने का मांग किया । वहीं न्याय नही मिलने की स्थति मे अनिश्चित कालीन अनशन करने की भी बात कही गई । मौके पर लाल माझी,उर्मिला देवी,शेख रहमान, सोमवारी महतो,बेहुल्या महतो,जोगेश्वर माझी, सुनील कुमार मुर्मु आदि उपस्थित थे ।

Related posts

मानसिक रोगियों के चिकित्स्या के लिए द्वितीय शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

फोटो खिंचाने के होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंस का पालन करना

झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की वैक्सीन देने की पहल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक