फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल-चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत बाबा तिलका विकास समिति लेंगडीह द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी का 271 वाँ जयंती धुमधाम से मनाई गई।इससे पूर्व़ तिलका विकास समिति लेंगडीह गाँव के पुरूषों द्वारा वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा माँदर बजाते हुये व ग्रामीण महिलाएं पारम्परिक आदिवासी वेष भूषा में नृत्य करते हुये व पुरूष ढोल नगाड़ा एवं माँदर बजाते हुये तिलका चौक पहुंचे,एवं तिलका मांझी अमर रहे,तिलका मांझी जितकार नारा लगाते हुये पहुँचे स्मारक स्थल पहुंचे।
तत्पश्चात बारी बारी से बाबा तिलका मांझी के आदमकद मुर्ति पर लोंगों ने माल्यार्पण किया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि इचागढ़ के विधायक सविता मौजूद थी।उन्होंने बाबा तिलका मांझी के मुर्ति पर माल्यार्पण किया।एवं उन्होंने कहा तिलका मांझी ने गुरिल्ला युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये थे। व अंग्रेजों के साथ लम्बी लड़ाई के बाद देश को आजादी मिली।हम सभी को उनके दिखाये राह पर चलने की आवश्यकता है।माल्यार्पण करने वालों मे मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के मामा चारू चाँद किस्कू,झामुमो वरीय नेता सुखराम हेम्ब्रम, केन्द्रीय सदस्य तरूण दे,अरूण टुडू,आजाद शेखर मांझी,डोमन बास्के,कालीराम सोरेन,सहदेव टुडू,सुकदेव टुडू सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।