क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म

चांडिल में विधायक सविता महतो ने किया सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल। ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने चांडिल के लेंगडीह में शानदार बॉयज क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का विधायक सविता महतो ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी दौरान विधायक सविता महतो ने हामसादा में आयोजित एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल हुई और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। वहीं विधायक चौका के रोयाडीह में आयोजित छऊ नृत्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मौके पर चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, विधायक की बेटी स्नेहा महतो, मंत्री महतो सहित कई लोग इस मौके पर उपस्थित थे।