अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी पंचायत के गाँव पाटापानी मे सामाड स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न गांव के 28 टीमों ने भाग लिया समाड स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस फुटबॉल प्रतियोगिता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मनोज कुमार सरदार (पूर्व स्वर्गीय विधायक हरिराम सरदार जी के बेटा) उपस्थित हुए . वही दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का अंत में विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार चाकड़ी,द्वितीय मोहन बागान एफ सी, तृतीय पुरस्कार बनाकाटा एवं हेमरम क्लब को चौथा पुरस्कार मिला इस अवसर पर पुर्व उपमुखिया चाकड़ी मनोज सरदार, वार्ड सदस्य मातु सरदार,ग्राम प्रधान उत्तम भूमिज,धनेश्वर सरदार,तीर्थंकर सरदार , सत्य सरदार आदि उपस्थित रहे।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”











Add Comment