26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

11000 वाट तार के आपस में टकराने से बत्तख फार्म में लगी आग

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के भिलाईडी गांव के सामने कमल तालाब के बगल में स्थित बतख फार्म 11000 के बिजली के तार आपस में सट जाने से आग के चिंगारियां गिरने लगा जिसके कारण बत्तख फार्म में आग लग गई पूरा बतख फार्म जलकर खाक हो गई वही आड़ाई से 300000 लाख नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।

पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पंचायत के भिलाईडी गांव मैं स्थित कमल तालाब के बगल में बतख फार्म का ऊपर से गिया हुआ 11,000 बिजली के तार आपस में सट जाने के कारण आग लग गई एवं बत्तख फार्म पूरा जलकर खाक हो गई बत्तख फार्म के मालिक वापी सेठ का कहना है कि बिजली विभाग को मैंने लगातार सूचना दिया था की बिजली के तार को ठीक कर दिया जाए लेकिन बिजली विभाग द्वारा इसको ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज बिजली के तार आपस में सट जाने से शॉर्ट सर्किट हो गया एवं मेरा फार्म में आग लग गया और मेरा बत्तख के फार्म जलकर खाक हो गया जिसके कारण लगभग मेरा आड़ाई से ₹300000 लाख का नुकसान हो गया।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

मझगाँव प्रखण्ड में शौचालय को लेकर की गई बैठक: कोल्हान

आजाद ख़बर

पोटका प्रखंड के साहित्यकार,शिक्षा प्रेमी,शिक्षा विद एवं शिक्षकों के बीच बैठक

आजाद ख़बर

राजद द्वारा लगाया आरोप बेबुनियाद: कृष्ण किशोर महतो

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक