बैठक में वॉश और ओडीएफ एंव गतिविधि पर एक द्विसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
मझगाँव: मझगाँव प्रखण्ड सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किड़ो की अध्यक्षता मे वॉश एवं ओडीएफ + गतिविधियो पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे ज़िला समन्वयक प्रीतम महान्ती, बासिल टोप्पो एवं मुक्ता भटाचार्ज द्वारा शौचालय के उपयोग एवं खुले मे शौच मुक्त की स्थिरता को बरकार रखने के लिए एवं गाँव मे स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के बारे चर्चा की गई । ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत गाँव/घरों मे सूखा कचड़ा एवं गीला कचड़ा के निपटान एवं उसको खाद मे किस तरह उपयोग किया जाए इस सम्बंध मे सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी गई । महिलाओ मे माहवारी के समय स्वच्छता को किस तरह अपनाना है एवं सावधानी को बरतनी है इस पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के सम्बंध मे जानकारी दी गई । कार्यशाला मे प्रखंड सभी पँचायत मुखिया ,प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार चौरसिया , आँगनबाड़ी सेविका हसीना खातुन धनमति कारुवा व महिला समिति के सदस्य उतस्थित थे ।